#mainpuri #lawyers #farmers
मैनपुरी की घिरोर तहसील परिसर में गुरुवार को किसानों और वकीलों में झड़प हो गई। एसडीएम के सामने ही जमकर मारपीट हुई। घटना से तहसील परिसर में खलबली मच गई। मारपीट होने के वाद वकीलों ने गेट पर ताला डाल दिया। कुछ समय बाद सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। मारपीट में एडवोकेट अभिनंदन यादव के सिर में चोट लगी है। दूसरी तरफ से संजू नाम का व्यक्ति घायल हुआ है।